मज़े हूरो के ले भागे कईं लंगूर होली में ।
हमारे वास्ते खट्टे रहे अंगूर होली में ।।
हमारे सामने बेगम कलर फुल हो के जब आयी ।
कि हम तो भुन - भुना कर हो गए तंदूर होली में ।।
मेरी चाहत के क़िस्से सामने जब आ गए फिर तो ।
हुए कुछ पास अपने तो हुए कुछ दूर होली में ।।
बड़ा ही जोश था इस बार कुछ करके दिखाने का ।
मगर हत्थे न चढ़ पाई कोई भी हूर होली में ।।
कुवाँरा ज़िंदगी भर मैं रहा हूँ जिसकी चाहत में ।
लगा कर मांग में आई वही सिदूर होली में ।।
पुरानी थी बीमा री हार्ट की फिर से उभर आयी ।
किया कमबख्त ने हमको बड़ा मजबूर होली में ।।
रहा बेरंग सा 'सैनी ' बताये कैसे हाल-ए -दिल ।
बहानेबाज़ वो सब में हुआ मशहूर होली में ।।
डाo सुरेन्द्र सैनी
हमारे वास्ते खट्टे रहे अंगूर होली में ।।
हमारे सामने बेगम कलर फुल हो के जब आयी ।
कि हम तो भुन - भुना कर हो गए तंदूर होली में ।।
मेरी चाहत के क़िस्से सामने जब आ गए फिर तो ।
हुए कुछ पास अपने तो हुए कुछ दूर होली में ।।
बड़ा ही जोश था इस बार कुछ करके दिखाने का ।
मगर हत्थे न चढ़ पाई कोई भी हूर होली में ।।
कुवाँरा ज़िंदगी भर मैं रहा हूँ जिसकी चाहत में ।
लगा कर मांग में आई वही सिदूर होली में ।।
पुरानी थी बीमा री हार्ट की फिर से उभर आयी ।
किया कमबख्त ने हमको बड़ा मजबूर होली में ।।
रहा बेरंग सा 'सैनी ' बताये कैसे हाल-ए -दिल ।
बहानेबाज़ वो सब में हुआ मशहूर होली में ।।
डाo सुरेन्द्र सैनी
No comments:
Post a Comment