सभी वादे निभा दूंगा मेरी सरकार बनने दे |
फ़लक से चाँद ला दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
तुम्हारे ताऊ चाचा और सारे रिश्तेदारों को |
मैं कुर्सी पर बिठा दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
करो तुम फ़िक्र बाक़ी यार लोगों की नहीं बिल्कुल |
उन्हें ठेके दिला दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
ग़रीबी का जो रोना रात दिन रोते नहीं थकते |
ग़रीबों को मिटा दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
बढेगा जितना डी. ए. खुश रहेंगे सब के सब अफ़सर |
गरानी को बढ़ा दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
करोगे जितने घोटाले नहीं कुछ आंच आयेगी |
कमेटी इक बिठा दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
चलो अब झोपडी से ख़ाब देखो आप बंगले के |
तुम्हे बँगला दिला दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
बग़ावत कर गए जो पार्टी से देखूंगा उनको |
चने नाकों चबा दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
फ़टाफ़ट काम होंगे उनके जो रिश्वत खिलाएगा |
नियम एसा बना दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
मिलेगी मुफ़्त स्कूलों में दारू रोज़ बच्चों को |
नशा सब को करा दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
नहीं है हद कोई मेरी मैं कितना नीचे गिर जाऊँ |
ज़माने को बता दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
मेरे तन में जो बहता ख़ून है वो ख़ून पानी है |
वतन को ही मिटा दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
न हो ‘सैनी ’तुझे कुछ इल्म तो क्या फ़र्क़ पड़ता है |
तुझे शायर बना दूंगा मेरी सरकार बनने दे ||
डा० सुरेन्द्र सैनी
No comments:
Post a Comment