पकौड़ी में खिला दी दोस्तों ने भांग होली में |
नशे में गिर पड़े गड्ढे में टूटी टांग होली में ||
रुख़ -ए-रोशन पे कीचड का मुलम्मा क्या क़यामत था |
कि जैसे हो गया सारा ही सोना रांग होली में ||
नयी चाची को पहुंचे रंग लगाने हम शराफ़त से |
अड़ा दी एन मौक़े पर चचा ने टांग होली में ||
बिखर के रह गए अरमान सारे उनको रंगने के |
नयी साड़ी की बीवी ने जो कर दी मांग होली में ||
ख़ुमारी भांग की उतरी तो उसने की तभी तौबा |
पिलाएगा न ‘सैनी ’ख़ुद पिएगा भांग होली में ||
डा० सुरेन्द्र सैनी