छेड़ कर उनको चलोगे तो फ़ज़ीहत होगी |
जब हसीनो से पिटोगे तो फ़ज़ीहत होगी ||
आज वादा जो किया चाट खिलाने का उन्हें |
अपने वादे से फिरोगे तो फ़ज़ीहत होगी ||
हुस्न फूफी का भी उनकी है क़यामत की तरह |
उनकी फूफी पे मरोगे तो फ़ज़ीहत होगी ||
वो कभी ख़ुद ही हटा देती हैं रुख़ से पर्दा |
आप ये उनसे कहोगे तो फ़ज़ीहत होगी ||
जेब अगर साथ दे तो रोज़ ही पीजे दारू |
रोज़ क़र्ज़े की पियोगे तो फ़ज़ीहत होगी ||
छीन अम्मी ने लिया उनसे जो अब मोबाइल |
फोन तुम उनको करोगे तो फ़ज़ीहत होगी ||
साथ बुल्डोग ख़तरनाक बड़े चलते हैं |
तंज़ अगर उनपे करोगे तो फ़ज़ीहत होगी ||
आजकल इश्क़ में भी जेब देखी जाती है |
इश्क़ अमीरों से करोगे तो फ़ज़ीहत होगी ||
काम उसका तो है लोगों को बनाना उल्लू |
बात ‘सैनी ’की सुनोगे तो फ़ज़ीहत होगी ||
डा० सुरेन्द्र सैनी
No comments:
Post a Comment